पन्डरा ओपी क्षेत्र के व्यवसायी से रंगदारी मांगने में तीन अपराधी गिरफ्तार
-एसआईटी को मिली बड़ी सफलता, आज हो सकता है खुलासा
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: राजधानी में कई कारोबारियों से रंगदारी मांगने के मामले में गठित एसआईटी की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। जिले के बड़े कारोबारियों से रंगदारी मांगने के आरोप में तीन अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार गिरफ्त में आये अपराधियों ने ही रांची के नगड़ी ,खेल गांव और पंडरा ओपी क्षेत्र में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के नाम पर रंगदारी मांगी थी।
कई कारोबारियों से मांगी थी रंगदारी
दरअसल हाल के दिनों में रांची के नगड़ी ,खेल गांव और पंडरा इलाके से गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के नाम पर कारोबारियों से रंगदारी की मांग की गई थी। मामला सामने आने के बाद रांची के सीनियर एसपी ने एक एसआईटी का गठन किया था ,एसआईटी की टीम ने टेक्निकल सेल की सहायता से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि किन-किन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।