न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जिले में सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ रही मौत को लेकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। डीसी विजया जाधव ने गुरुवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस के जिला सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सामने आया कि मार्च में जिले में 34 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इनमें 23 लोगों की मौत हुई है। बैठक में फैसला किया गया कि अब इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा बेस यानी आईआरएडी ऐप के जरिए दुर्घटना पर नजर रखी जाएगी। यह ऐप केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय सूचना केंद्र मद्रास के सहयोग से तैयार किया है। इससे पता चल सकेगा कि किस इलाके में अधिक हादसे हो रहे हैं। हादसे क्यों हो रहे हैं। जिले में कितने ब्लैक स्पॉट हैं। मौके से ही एक्सीडेंट का फोटो और इससे जुड़े तथ्य व्यक्ति व वाहन आदि की जानकारी भरी जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग को भी ऐप से जोड़ा जाएगा। सभी पीएचसी व सीएचसी को इसका लॉगिन दिया जाएगा। वह अपने यहां भर्ती मरीज का डिटेल्स डालेंगे। डीसी ने मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर पर और मानगो पुल पर बसों के ठहराव पर कार्रवाई का निर्देश दिया। एनएच किनारे होटल और ढाबा में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश भी उन्होंने दिया।