Jamshedpur: सेंदरा को लेकर दलमा के आसपास बनाए गए 11 चेक नाका, 17 सड़कों पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था + वीडियो
20 मई को दलमा में सेंदरा पर्व मनाया जाएगा। इसके लिए सेंदरा वीर तैयारी में जुटे हुए हैं। गदरा में दलमा राजा राकेश हेंब्रम के पैतृक आवास पर खजूर के पत्ते से बने पारंपरिक निमंत्रण गिरा सकाम बांटने का काम शुरू कर दिया गया है।