न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: कडरू में गुरुवार की रात एजी कॉलोनी में दो दुकानें जल कर राख हो गई हैं। इसमें एक दुकान स्टुडियो और दूसरी दुकान ग्रोसरी की थी। इस मौके पर दमकल की गाड़ी को भेज कर आग पर काबू पाया गया। लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देखा तो अग्निशमन विभाग को सूचना दी। इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है।