नक्सलियों की हुई पहचान, हथियार बरामद
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सरायकेला में पुलिस एनकाउंटर में मारी गई एक महिला नक्सली और एक पुरुष नक्सली की पहचान हो गई है। इसमें से एक का नाम काली और दूसरे का नाम लीला है। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में दोनों नक्सलियों के शव कड़ी सुरक्षा के बीच सरायकेला लाए जा रहे हैं। एसपी आनंद प्रकाश दलभंगा ओपी पहुंच कर पूरे हालात पर नजर रखे हुए हैं। तीनों जिलों की पुलिस, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ इलाके में कांबिंग कर रही है। पुलिस ने शुक्रवार को तड़के करीब 4:30 बजे कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी के बारुदा- सोरुबेड़ा में कोया जंगल में हुई मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया था। पुलिस इलाके के हार्डकोर नक्सली आनंद दा के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान नक्सलियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई है। मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।