शुभम जयसवाल, मूरतगंज : कौशांबी जनपद के मूरतगंज विकास खंड के गौसपुर ग्राम सभा में सेक्रेटरी पर शौचालय निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगा है। ग्रामीणों का आरोप है कि गौसपुर में मात्र 2 मुस्लिम परिवार के घर हैं। लेकिन कागजों पर मुस्लिमों के 60 परिवार दिखाकर इन्हें 60 शौचालय देने का दावा किया गया है। यही नहीं 60 परिवार के नाम और उनके पिता के नाम की सूची भी तैयार की गई है। पत्रकारों ने जब गांव जाकर मामले की पड़ताल की तो सारी गड़बड़ी उजागर हो गई। ग्रामीणों ने कहा कि यहां तो 2 ही मुस्लिम परिवार रहते हैं तो फिर 60 परिवारों को कहां शौचालय दिया गया। यह 60 परिवार कहां के रहने वाले हैं। ग्रामीणों ने कौशांबी जिला प्रशासन से मामले की जांच कराने और दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।