Home > Health > जमशेदपुर : जिले में मिले कोरोना के 19 नए मरीज, डॉ व पुलिसकर्मी भी होने लगे संक्रमित

जमशेदपुर : जिले में मिले कोरोना के 19 नए मरीज, डॉ व पुलिसकर्मी भी होने लगे संक्रमित

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जिले में मंगलवार को कोरोना के 19 नए मरीज मिले हैं। इनमें बारीडीह, मानगो, कदमा और बिष्टुपुर में 3-3 मरीज मिले हैं। जबकि परसूडीह, साकची, सिदगोड़ा, गोलमुरी और पटमदा में एक-एक नया मरीज मिला है। 2 मरीज दूसरे जिले के हैं। डीसी विजया जाधव ने विज्ञप्ति जारी कर मंगलवार को 19 नए मरीज मिलने की पुष्टि की है। मंगलवार को कोरोना के जो मरीज मिले हैं उनमें एक पुलिसकर्मी और एक डॉक्टर भी शामिल है। गौरतलब है कि जमशेदपुर में कोरोना महामारी एक बार फिर पैर फैलाने लगी है। अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के मरीज मिलने लगे हैं। यह खतरे की घंटी है। जमशेदपुर में अभी भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं। कोई सैनिटाइजर का यूज नहीं कर रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर साहिर पाल का कहना है कि अब लोगों को अलर्ट हो जाना चाहिए।

1 Response

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!