Home > Politics > मुख्यमंत्री आवास में मिले 16 नए कोरोना संक्रमित, सीएम से सीधी मुलाकात अगले आदेश तक स्थगित

मुख्यमंत्री आवास में मिले 16 नए कोरोना संक्रमित, सीएम से सीधी मुलाकात अगले आदेश तक स्थगित

मुख्यमंत्री आवास में मिले 16 नए कोरोना संक्रमित, सीएम से सीधी मुलाकात अगले आदेश तक स्थगित

सीएम आवास में कुल 75 सैंपल में से 21 लोग मिलें संक्रमित
सीएम आवास के पियूंन, क्लर्क, ड्राइवर, माली ,सुरक्षाकर्मी और कैंटीन स्टाफ तक हुए संक्रमित

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
मुख्यमंत्री आवास के 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव निकली है। इन 16 संक्रमित के दो दिन बाद सीएम आवास में कुल 21 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सीएम आवास से कुल 62 कर्मियों का सैंपल जांच के लिए शनिवार को लिया गया था, जिस जांच में 16 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें पियूंन, क्लर्क, ड्राइवर, माली ,सुरक्षाकर्मी और कैंटीन स्टाफ शामिल है। शनिवार को ही मुख्यमंत्री समेत 12 लोगों की जांच की गई थी, जिसमें मुख्यमंत्री की पत्नी, उनके दोनों बच्चे, उनके एक रिश्तेदार और एक बॉडीगार्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सभी फिलहाल होम आइसोलेशन में है। लक्षण के अनुसार सभी का इलाज किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री से सीधी मुलाकात अगले आदेश तक हुई स्थगित
दूसरी ओर सीएम आवास में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री से किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री से अब अगले आदेश तक सीधी मुलाकात स्थगित कर दी गई है। इसे लेकर नोटिस भी सीएम आवास के बाहर लगा दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि जो भी आवेदन होंगे उसे आवेदक ड्राप बॉक्स में डालेगा उनकी मिलने के बाद मुख्यमंत्री से मिलने पर भी पाबंदी लगा दी गई है फिलहाल मुख्यमंत्री से सीधी मुलाकात ना कर आवेदन के माध्यम से अपनी बात रखने को कहा गया है इस संबंध में सीएम आवास में नोटिस भी लगा दिया गया है।
कोरोना का संक्रमण अब मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचा
एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन को छोड़कर उनकी पत्नी कल्पना साेरेन, दोनों बेटे, मुख्यमंत्री की एक रिश्तेदार और उनके एक बॉडीगार्ड कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। सिविल सर्जन डा विनोद कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सभी को हल्के लक्षण हैं, इसलिए सभी होम आइसोलेशन में रहेंगे। सभी लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण थे, जिसके बाद सभी लोगों की जांच के लिए शनिवार को सैंपल लिया गया था। आरटीपीसीआर जांच में इन लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन की सीटी वैल्यू 32.2 है, जिसे अधिक खतरनाक नहीं माना नहीं जा सकता है।
सीएम हेमंत समेत 13 लोगों का लिया गया था सैंपल
सदर अस्पताल की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनका परिवार व बॉडीगार्ड समेत 13 लोगों का सैंपल लिया था। जिसमें शनिवार को पांच लोग संक्रमित पाए गए थे, बाकी अन्य 62 लोगों की जांच रिपोर्ट रविवार को आई।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!