Home > Jamshedpur > जिले में 45 दुर्घटनाओं में 15 लोगों की हुई मौत, परिवहन विभाग ने जारी किया आंकड़ा

जिले में 45 दुर्घटनाओं में 15 लोगों की हुई मौत, परिवहन विभाग ने जारी किया आंकड़ा

जमशेदपुर: साकची में डीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में शनिवार को यातायात एवं सड़क सुरक्षा संबंधी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि मई माह में 29 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। इनमें 15 लोगों की मौत हुई और 18 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। डीसी ने मीटिंग में निर्देश दिया कि ब्लैक स्पॉट, वुलनरेबल एक्सीडेंटल पॉइंट्स और सड़कों के कर्व को चिन्हित करते हुए इसमें सुधार किया जाए। बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने, ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट और साइलेंसर मोडिफिकेशन और वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। एसएसपी ने ऑटो चालकों के लिए आईडी कार्ड और यूनिफॉर्म पहनने को लेकर दिशा निर्देश दिया। नान परमिट ऑटो व अंडर एज ड्राइवर आदि पर भी कार्रवाई की जाएगी।
114 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त, 7 लख रुपए वसूला जुर्माना
जिले में सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने पर 114 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया गया है। इसके अलावा, वाहन जांच अभियान में परिवहन के नियमों का उल्लंघन करने पर 7 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। हिट एंड रन मामले में पीड़ित पक्ष को ₹2 लाख रुपए मुआवजा देने का प्रावधान है। अब तक 45 मामलों में 22 हादसों में परिजनों को इस रकम का भुगतान किया गया है। हिट एंड रन के 11 मामले अनुमंडल अधिकारी के स्तर पर और साथ इंश्योरेंस कंपनी के स्तर पर लंबित हैं। लंबित आवेदनों को लेकर संबंधित अधिकारियों, पीड़ित पक्ष और इंश्योरेंस कंपनी के बीच समन्वय बनाते हुए जल्द मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। अभिभावकों से कहा कि वह नाबालिग के हाथ में वाहन नहीं दें। निजी स्कूल प्रबंधन भी ध्यान रखें की कोई नाबालिग दो पहिया या चार पहिया वाहन लेकर स्कूल ना आएं। गोल्डन अवर में मदद पहुंचाने के लिए प्रकाश कुमार प्रजापति, रघु दास, बाबूलाल टुडू, विशाल मार्डी और तुषार दास को ₹9000 की सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया। डीसी ने सभी से अपील की कि सड़क दुर्घटना में घायलों को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाएं और उनकी मदद करें।

You may also like
Jamshedpur parliamentary election: जमशेदपुर संसदीय सीट पर मतदान संपन्न कराने को लगेंगे 687 वाहन, लगाए जाएंगे जीपीएस, परिवहन विभाग ने जारी की नोटिस

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!