Home > India > 15 अक्टूबर तक एजेंसी ने काम नहीं शुरू किया तो ब्लैक लिस्टेड होगी, रांची नगर निगम में सफाई को लेकर हुई समीक्षा बैठक

15 अक्टूबर तक एजेंसी ने काम नहीं शुरू किया तो ब्लैक लिस्टेड होगी, रांची नगर निगम में सफाई को लेकर हुई समीक्षा बैठक

न्यूज़बी रिपोर्टर, रांची : दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए रांची नगर निगम शहर को साफ सुथरा बनाने की कवायद में जुट गया है। इसी कड़ी में मेयर आशा लकड़ा ने शुक्रवार को सफाई की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान राजधानी में स्मार्ट डस्टबिन लगाने का टेंडर लेने वाली जोंटा इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड और डोर टू डोर कचरा उठाव करने वाली कंपनी सीडीसी के प्रतिनिधियों को जमकर आड़े हाथों लिया गया। मेयर ने कहा कि जोंटा इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड का शहर में काफी धीमा काम चल रहा है। कुछ स्थानों पर ही स्मार्ट डस्टबिन लगाई जा सकी है। जबकि उन्हें 270 स्थानों पर डस्टबिन लगाना है। जोंटा इंफ्राटेक 15 अक्टूबर तक स्मार्ट डस्टबिन लगाकर शहर को साफ सुथरा रखने का काम तेजी से शुरू करे। वरना उसे कारण बताओ नोटिस जारी की जाएगी। यही नहीं काम शुरू नहीं करने की स्थिति में एजेंसी को काली सूची में डाल दिया जाएगा। मेयर ने मेसर्स सीडीसी कंपनी के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि वह शहर में जहां भी कचरा और कूड़े का ढेर देखें उसकी साफ सफाई कराने के बाद वहां झाड़ू भी लगवाएं। ताकि गंदगी ना बचे। उन्हें शहर के अंदरूनी इलाकों में भी कचरा उठाकर झाड़ू लगाने का निर्देश दिया। मेयर ने सीडीसी कंपनी के प्रतिनिधि को बताया कि वार्ड नंबर 53 स्थित बस्ती कुसाई घाघरा, पुराने ओवर ब्रिज के नीचे, पंडरा व हेहल स्थित नया बस्ती, वार्ड नंबर 1 स्थित चौड़ी बस्ती‌ आदि में कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं। इसके अलावा शहर के विभिन्न मोहल्लों में कचरे के ढेर हैं। इन्हें साफ किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर शहर में एक दिन छोड़कर भी साफ सफाई की जाए तो बस्तियां स्वच्छ हो जाएंगी। मेयर ने शहरी क्षेत्र में स्थित अपार्टमेंट की सूची तैयार कर नियमित अंतराल पर कूड़ा उठाव कराने का निर्देश दिया। ताकि, अपार्टमेंट के आसपास कूड़ा डंप करने की स्थिति न पैदा हो। मेयर ने कहा कि शनिवार से सफाई व्यवस्था की निगरानी शुरू की जाएगी। वह पूजा पंडाल जलाशय, तालाब और विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगें। बैठक में मेयर ने बताया कि शुक्रवार से पूजा समितियों को आवश्यकता के अनुरूप डस्ट उपलब्ध कराया जा रहा है। डस्ट उपलब्ध कराने का काम 11 अक्टूबर तक जारी रहेगा। साथ ही मूर्ति विसर्जन के लिए चिन्हित किए गए तालाबों और जलाशयों में जलकुंड भी बनाए जाएंगे। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। तालाब और जलाशय की गहराई को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से बांस, बल्ली और रेड रिबन लगाकर बैरिकेड किया जाएगा। ताकि लोग गहराई की तरफ जाएं और किसी भी तरह की अनहोनी ना हो। मेयर ने स्वास्थ्य शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिया कि दशहरा से लेकर अब तक सफाई कर्मी टाइमलाइन के तहत साफ सफाई का काम करें। जो सफाई कर्मी सुबह 7:00 बजे से सफाई का काम शुरू करते हैं। वह दोपहर 2:00 बजे तक सफाई करें। अधिकारी सफाई कर्मियों के काम की मॉनिटरिंग करें। जो सफाई करने से पहले काम खत्म कर अपने घर लौट जाते हैं। उन पर कार्रवाई करें। ताकि दुर्गा पूजा के मौके पर शहर में किसी तरह की साफ-सफाई को लेकर दिक्कत नहीं पैदा हो।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!