Home > Lifestyle > Ranchi : संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर रांची में धारा 144

Ranchi : संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर रांची में धारा 144

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: संघ लोक सेवा आयोग की अभियंत्रण सेवा (मुख्य) परीक्षा दिनांक- 26 जून को पहली पाली में सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर बाद 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक होगी। यह परीक्षा‌ रांची के क्लब रोड स्थित गोस्सनर कालेज में आयोजित की गई है। इस परीक्षा केन्द्र पर कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए उपायुक्त-सह- जिला दंडाधिकारी, रांची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा में संलग्न छात्र एवं उनके अभिभावक परीक्षा केन्द्र पर भीड़ लगाकर विधि-व्यवस्था भंग करने की कोशिश कर सकते हैं। इस आशंका को देखते हुए एसडीओ सदर ने केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लगा दी है।
इन बातों का रहेगा निषेध
1. पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों /कर्मचारियों तथा सरकारी कार्यक्रम एवं शवयात्रा को छोड़कर)
2. किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना।
3. किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे- बंदुक, राईफल, रिवाल्वर, बम, बारूद आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों को छोड़कर)
4. किसी प्रकार का हरवे हथियार जैसे-लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों को छोड़कर)
5. किसी प्रकार की बैठक या आमसभा का आयोजन करना।
यह निषेधाज्ञा दिनांक- 26.06.2022 के प्रातः 06.00 बजे से अपराह्न 08.00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!