सैफ रिजवी, बांदा : यूपी के बांदा में एसटीएफ के 6 जवानों और एक मुखबिर की हत्या के आरोप में स्थानीय अदालत ने कथित अंतरप्रांतीय डकैत सरगना ठोकिया गिरोह के 13 डकैतों को उम्र कैद व जुर्माने की सजा सुनाई है। इस मामले में अभियोजन पक्ष द्वारा 29 गवाह पेश किए गए थे। इस पर अदालत ने दलीलें सुनने के बाद सभी 13 आरोपियों को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास व जुर्माने की सजा सुनाई। बाद में कड़ी सुरक्षा के बीच सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।अभियोजन पक्ष के अनुसार 15 साल पुराने इस मामले में 22 जुलाई 2007 को सुबह एसटीएफ ने चित्रकूट जिले में मानिकपुर क्षेत्र के जंगल में इनामी दस्यु सरदार शिवकुमार उर्फ ददुआ को मार गिराया था। इसके बाद कोल्हुआ जंगल में पुलिस ने ठोकिया गिरोह को भी घेर लिया था। इस दौरान हुई मुठभेड़ में डकैत भैयादीन मारा गया था और शेष डकैत मौके से भाग गए थे। इस मुठभेड़ के बाद एसटीएफ के जवान डकैत भैयादीन के शव को लेकर बांदा लौट रहे थे। तभी फतेहगंज थाना क्षेत्र के बघोरन जंगल तिराहे पर घात लगाए डकैतों ने पुलिस वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इस घटना में एसटीएफ के 6 जवान और एक मुखबिर शहीद हो गया था। जबकि, कई अन्य लोग घायल भी हुए थे।