नए साल में जिले भर में दर्जनों वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त, 21 घायल रिम्स पहुंचे
दारू पीकर कर तेज रफ्तार में वाहन चलाना पड़ा महंगा
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: नए साल के जश्न में नशा पान कर वाहन चलाना भारी पड़ गया। 31 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद जिलेभर में दर्जनों कार व दो पहिया वाहन चालक तेज रफ्तार कारण घायल हो गए। साल के पहले दिन जिले के विभिन्न इलाकों से 21 लोगाें को गंभीर स्थिति में रिम्स में एडमिट कराया गया जहां घायलों का इलाज चल रहा है। इसमें से कई घायलों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। हालांकि, नशापान कर वाहन चलाने वालों और रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया था। शुक्रवार की शाम से ही पुलिस की टीम जगह-जगह बैरिकेटिंग कर वाहनों की जांच कर रहे थे इसके बावजूद दुर्घटना को रोका नहीं जा सका। आधी रात के बाद नशे की हालात में सड़क पर तेज रफ्तार से वाहन का आवाजाही जारी रहा। काेराेना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए पुलिस ड्रंक ड्राइव भी नहीं चला पाई। इस कारण वाहन चालक बेधड़क नशे की हालात में वाहन लेकर सड़क पर निकले। नशापान कर वाहन चलाने वालों से फाइन भी नहीं वसूला नहीं जा सका।