Home > Crime > हिंदू नववर्ष पर उलीडीह में कोविड की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर भाजपा नेता समेत 11 नामजद, 600 अज्ञात पर मामला दर्ज

हिंदू नववर्ष पर उलीडीह में कोविड की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर भाजपा नेता समेत 11 नामजद, 600 अज्ञात पर मामला दर्ज

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : हिंदू नव वर्ष पर शोभा यात्रा के दौरान कोविड की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात मानगो के अंचल अधिकारी हरिश्चंद्र मुंडा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को भाजपा नेता रामबाबू तिवारी के अलावा मृत्युंजय कुमार, बॉबी सिंह, कन्हैया चौधरी, अभिषेक पांडेय, संजय गोराई, प्रीति सिन्हा, अमन सिंह, मनोज, राहुल और टुनटुन के अलावा 600 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। गौरतलब है कि शोभायात्रा में आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता खुद शामिल हुए थे। लेकिन प्राथमिकी में उनका नाम नहीं है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!