न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा समेत जिले में बुधवार को कोरोना के 121 नए मरीज मिले हैं। ठीक होने पर 121 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। डीसी सूरज कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर 101 नए मरीज मिलने की पुष्टि कर दी है। जो नए मरीज मिले हैं उनमें पोटका में एक, कदमा में एक, बारीडीह में एक, बिष्टुपुर में एक, सुंदर नगर में एक, गोलमुरी में एक, मुसाबनी में 3, जुगसलाई में दो और दूसरे जिले के 90 मरीज शामिल हैं।