Home > Crime > कांड्रा चौका मार्ग पर दुलमी घाटी में ट्रेलर की टक्कर से पल्सर सवार एक युवक की मौत दो गंभीर, स्वास्थ्य मंत्री ने भिजवाया अस्पताल

कांड्रा चौका मार्ग पर दुलमी घाटी में ट्रेलर की टक्कर से पल्सर सवार एक युवक की मौत दो गंभीर, स्वास्थ्य मंत्री ने भिजवाया अस्पताल

न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : सरायकेला जिले के चौका थाना क्षेत्र के कांड्रा चौका मार्ग पर दुल्मी घाटी में बुधवार को एक ट्रेलर ने पल्सर को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पल्सर सवार
ईचागढ़ थाना क्षेत्र के अतार गांव के रहने वाले 20 वर्षीय युवक सुखेंद्र चंद्र मांझी की मौके पर ही मौत हो गई है।
पल्सर सवार दो युवक रतु लोहार और राजू महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। जमशेदपुर से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रांची जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने पल्सर सवार युवकों को सड़क पर पड़े देखा तो उन्होंने अपना काफिला रोक दिया। मंत्री ने फौरन अधिकारियों को फोन किया। इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। 108 एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस मामले की जांच करेगी कि इस दुर्घटना में किसकी गलती है। बताते हैं कि पल्सर पर सवार युवक चौका की तरफ आ रहे थे। दुल्मी घाटी के पास सामने से आ रही ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। सभी को लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। चांडिल अस्पताल में ही डॉक्टरों ने सूखेन चंद्र मांझी को मृत घोषित कर दिया। घायल युवकों की पहचान हो गई है। एक बड़ा लपांग का रहने वाला रतु लोहार और दूसरा राजू महतो है। दोनों घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है इसके बाद दोनों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि nh-33 पर तेज रफ्तार ट्रेलर की वजह से आए दिन हादसे होते हैं। पुलिस तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम नहीं लगा पा रही है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!