पटमदा बोड़ाम समेत जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में पोस्टर चिपकाकर नक्सलियों के बारे में सूचना देने की अपील
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पटमदा और बोड़ाम समेत जिले के विभिन्न थानों घाटशिला, धालभूमगढ़, गालूडीह, एमजीएम आदि इलाकों में पुलिस ने बुधवार को फरार नक्सलियों के पोस्टर चिपकाए हैं। पुलिस ने इनाम भी रखा है। ग्रामीण एसपी नाथूराम मीणा ने लोगों से अपील की है कि इन नक्सलियों के बारे में जिस को जानकारी हो वह सूचना दें। सूचना देने वाले को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। हाट बाजार और चौक चौराहे पर पोस्टर चिपकाए गए हैं। इन इलाकों में इंद्रधनुष संस्था के कलाकारों द्वारा भटके राही के बैनर तले झारखंड सरकार की समर्पण नीति का भी प्रचार प्रसार किया गया और नक्सलियों से मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की गई है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर के असीम मंडल उर्फ आकाश पर एक करोड़ रुपए का इनाम है। पटमदा के झिंझका के रहने वाले रामप्रसाद पर 15 लाख रुपए का इनाम है। पश्चिम बंगाल के सालबनी के रहने वाले मदन महतो पर 15 लाख रुपए का इनाम है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की बेला सरकार उर्फ दीपा सरकार पर 15 लाख रुपए का इनाम है। बोकारो के अमला बस्ती के प्रकाश महतो पर दो लाख रुपए का इनाम है। सरायकेला के नीमडीह के वीरेंद्र सिंह उर्फ सागर सिंह पर 2 लाख रुपए का इनाम है। पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर के साल बनी की बुलू नामक महिला पर 1 लाख रुपए का इनाम है। पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर के रहने वाले डॉक्टर प्रदीप मंडल पर 1 लाख रुपये का इनाम है। चाईबासा के पोखरिया के रहने वाले श्याम सिंह पर एक लाख रुपए का इनाम है। पश्चिम बंगाल के झारग्राम की रहने वाली पुष्पा महतो पर को भी पकड़ आने वाले को इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा पुरुलिया की मीता पर एक लाख रुपए का इनाम है। पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के समीर समीर पर, पुरुलिया के मीना, झाड़ग्राम की मालती मुर्मू, मंगल उर्फ समीर महतो आदि पर भी पुरस्कार रखा गया है।