न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के राकी मैदान में सरकार की गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए पूजा पंडाल में 26 फीट की प्रतिमा का निर्माण किया गया है। इस मामले में जिला प्रशासन ने कार्यपालक दंडाधिकारी और इलाके के इंसीडेंट कमांडर चंद्रदेव प्रसाद के आवेदन पर आनंद आश्रम दुर्गा एवं काली पूजा समिति के अध्यक्ष एके मोइत्रा के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी सोनारी के आदर्श नगर नार्थ फेज के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लॉकडाउन के उल्लंघन और आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है।