न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के निर्मल नगर से एक किशोरी का अपहरण हो गया है। पुलिस ने किशोरी के पिता के आवेदन पर अज्ञात अपहरणकर्ता के खिलाफ किशोरी को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने की प्राथमिकी मंगलवार को दर्ज की है। पुलिस किशोरी को बरामद करने के लिए संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है।
दूसरी तरफ, बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के मोदी पार्क के पास बिष्टुपुर साउथ पार्क के रहने वाले विनय हरी पाल के साथ लोगों ने मारपीट कर उसके रुपए छीन लिए। इस मामले में विनय हरी पाल के आवेदन पर पुलिस ने डाली, सूरज, संजय, राकेश, विलास, रूपा, जासमीन, ज्योति, कमल और एक अज्ञात के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की है। विनय हरी पाल ने पुलिस को बताया कि उसके पास 5000 रुपए भी थे। मारपीट करने वालों ने वह भी छीन लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूसरी घटना में, साकची में युवक शादाब आलम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शादाब आलम साकची के मोहम्मडन लाइन का रहने वाला है। पुलिस ने शादाब की मां आफरीन बेगम के आवेदन पर मंगलवार को मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मानगो के दाई गुट्टू में दबंगों ने कृष्णा रोड के रहने वाले संजय मुखर्जी से रंगदारी की मांग की। रंगदारी नहीं देने पर दबंगों ने संजय मुखर्जी के घर से सामान चोरी कर लिया है। इस मामले में संजय मुखर्जी के आवेदन पर पुलिस ने मंगलवार को सिद्धेश्वर सिंह, बच्चा सिंह, कृष्णा बैसल दुकान के मालिक और सनी सिंह की दुकान के कर्मचारी व एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मानगो थाना क्षेत्र के पारडीह में सुंदरनगर के तुरामडीह के यूसिल कॉलोनी की रहने वाली महिला विभा पंडित के साथ चोरी की घटना हुई है। विभा पंडित के जेवरात चोर पार कर ले गए हैं। घटना पारडीह के करीब nh-33 की है। महिला के आवेदन पर पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जुगसलाई थाना क्षेत्र के आरबी पटेल हाई स्कूल परिसर में रहने वाले अमरनाथ पांडेय का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और एटीएम कार्ड चोरी हो गया है। इस मामले में अमरनाथ पांडेय ने जुगसलाई थाने में मंगलवार को राजेश कालिंदी और अर्जुन लोहार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बिरसा नगर थाना पुलिस ने एक किशोरी के अपहरण के आरोपी अभिषेक तिर्की को गिरफ्तार कर लिया है। अभिषेक तिर्की बिरसानगर जोन नंबर 6 का रहने वाला है। पुलिस उसकी कई दिनों से तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि मंगलवार को अभिषेक अपने घर आया है। इस पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।