न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना पुलिस ने 27 सितंबर को गणेश प्रसाद यादव के घर हुई चोरी की घटना का रविवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में भुइयांडीह के ग्वाला बस्ती के रहने वाले अंकित कुमार सिंह और नंद नगर ग्वाला बस्ती के रहने वाले कृष्णा लोहार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दोनों आरोपियों के पास से चोरी के तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं। गौरतलब है कि इन दिनों सिदगोड़ा इलाके में चोरी और छिनताई की लगातार वारदात हो रही है। पुलिस घटनाओं का खुलासा नहीं कर पा रही थी। इस पर एसएसपी डॉ एम तमिल वणन ने थाना प्रभारी को घटनाओं पर लगाम लगाने का निर्देश दिया था।