न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज में शुक्रवार को यूजी छठे सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को अर्थशास्त्र की जगह भूगोल का प्रश्न पत्र दे दिया गया। परीक्षार्थियों ने जब सवाल उठाया तो कक्ष निरीक्षक के तौर पर तैनात शिक्षिका ने परीक्षार्थियों को उल्टा सीधा कहा। हालांकि जब हंगामा शुरू हुआ तब शिक्षिका ने प्रश्नपत्र देखा और आधे घंटे बाद इसे बदला गया। परीक्षार्थियों को कहा गया था कि अलग से परीक्षार्थियों को आधा घंटा दिया जाएगा। ताकि वह प्रश्न पत्र हल कर सके। लेकिन उन्हें आधे घंटे अलग से नहीं दिया गया और समय अवधि समाप्त होते ही कापियां छीन ली गईं। इसके विरोध में छात्र आजसू के नेतृत्व में परीक्षार्थियों ने ग्रेजुएट कॉलेज में जमकर हंगामा किया। कालेज की प्राचार्य का घेराव किया और प्रदर्शन किया गया। परीक्षार्थियों की मांग है कि परीक्षा कक्ष में मौजूद शिक्षिका पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने शिक्षिका को आइंदा किसी भी परीक्षा में तैनात ना करने की मांग की है। छात्र आजसू के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि अगर शिक्षिका पर कार्रवाई नहीं होती तो वह कॉलेज में तालाबंदी करने को बाध्य हो जाएंगे।