न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के मुर्गा लाइन में रविवार की रात दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 5 के रहने वाले युवक सौरभ त्रिपाठी के साथ चार बदमाशों ने मारपीट कर उसके जेब में रखे 27 हजार रुपये लूट लिए हैं। सौरभ त्रिपाठी दिल्ली से रविवार को जमशेदपुर पहुंचा था। वह ओजोन हार्डवेयर कंपनी में एएसएम के पद पर कार्यरत है। सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि वह 50 हजार रुपये लेकर रामलीला मैदान के पास पहुंचा और उसने वहां दो बियर ली और मुर्गा लाइन में गया। तभी उसके पास दो युवक आए और मारपीट करने लगे। उसने बचाव के लिए शोरगुल किया। लेकिन कोई नजदीक नहीं पहुंचा। तभी दो और युवक आए और मारपीट कर चारों बदमाशों ने उसकी एक जेब में रखे 27 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। सौरभ ने साकची थाने में लिखित शिकायत कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।