न्यूज़बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में आउटसोर्सिंग से तैनात की गई नर्सें बुधवार को हड़ताल पर चली गई हैं। इससे एमजीएम अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। सिर्फ इमरजेंसी में ही सेवा दे रही हैं। बाकी, सभी नर्सें हड़ताल पर हैं। एमजीएम अस्पताल में नर्सें आज काम नहीं कर रहीं। यहां वहां बैठी हुई हैं। नर्सों का कहना है कि वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। पिछले 2 महीने से उन्हें मानदेय नहीं दिया जा रहा है। इससे उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। कोरोना काल में किए गए कार्य के एवज में भी सरकार ने उन्हें प्रोत्साहन राशि देने का वादा किया था। लेकिन, अभी तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली। आउट सोर्स नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि अधीक्षक से बार-बार पत्राचार करने और उनसे वार्ता करने के बाद भी न तो अब तक मानदेय दिया गया है और न ही प्रोत्साहन राशि दी गई है। हर बार अधीक्षक आश्वासन देते हैं कि चार-पांच दिन के अंदर मानदेय और प्रोत्साहन राशि मिल जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। एमजीएम अस्पताल में 260 नर्सें काम कर रही हैं। सभी हड़ताल पर चली गई हैं। नर्सों का कहना है कि कई बार उन्होंने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से भी मानदेय दिलाने की मांग की। लेकिन अब तक उनकी बात नहीं सुनी गई है।