न्यूज़ बी रिपोर्टर, खूंटी : नगर पंचायत खूंटी द्वारा विकास के नाम पर सरकारी राशि का किस प्रकार बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है, इसका ताजा मिसाल है कर्रा रोड से चौधरी तालाब जाने वाले पथ का निर्माण कार्य। वार्ड नंबर 7 में आने वाले इस सड़क सहित नगर के अन्य गली मोहल्लों में स्थित पक्की सड़कों को शहर के महत्वकांक्षी विस्तारित पेयजलापूर्ति योजना का काम करा रहे संवेदक एजेंसी द्वारा पाइप लाइन बिछाने के नाम पर लगभग एक वर्ष पूर्व खोद दिया गया था। सड़क खोदे जाने के समय संवेदक एजेंसी के कर्मियों ने कहा था कि खोदे गए सड़क के मरम्मतीकरण का काम भी प्रावधान में है, पाइप लाइन में पानी टेस्टिंग करने के बाद इन सड़कों को मरम्मत कर दिया जाएगा। लेकिन बिछाये गये पाइपलाइन को टेस्टिंग करने से पूर्व ही नगर पंचायत द्वारा इस सड़क पर नए सिरे से पीसीसी निर्माण कर दिया गया। अब यहां प्रश्न उठता है कि पाइप लाइन में पानी टेस्टिंग के लिए फिर से सड़क को खोदा जाना जब तय है तो फिर लाखों की राशि खर्च कर नया पीसीसी सड़क निर्माण करने की जरूरत आखिर क्यों आन पड़ी। पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क के जिस एक हिस्से को खोदा गया था, उसकी समुचित मरम्मत कर काम चलाया जा सकता था लेकिन ऐसा ना कर पूर्व में बने पीसीसी सड़क के ऊपर ही नए सिरे से पीसीसी सड़क ढाल दी गई। सड़क के ऊपर ही सड़क बना देने से सड़क किनारे बने कुछ घरों से सड़क की ऊंचाई भी ऊपर हो गई है ऐसे में इन घरों के लोगों को बारिश के दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि बार-बार सड़क को खोदकर उसे फिर से बनाने पर सड़क की ऊंचाई बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना है कि काम होगा तभी तो कमाई होगी के फार्मूले पर नगर पंचायत के अधिकारी काम कर रहे हैं। यही कारण है कि आए दिन नगर के वैसे सड़कों व नालियों को फिर से बनाया जाता है जिसको बनाने की जरूरत नहीं होती है।
Если вам нужен качественный [url=https://gold-remont-telefonov.ru]мастерская по ремонту телефонов[/url], обращайтесь в наш сервисный центр! Мы используем только оригинальные запчасти и гарантируем высочайший уровень сервиса. Мы предлагаем курьерскую доставку техники и выездной ремонт. Зайдите на сайт и узнайте больше! https://gold-remont-telefonov.ru