न्यूज़ बी रिपोर्टर, खूंटी : जिले के सायको थाना क्षेत्र में एक वृद्ध की लाठी-डंडा से पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक सायको थाना क्षेत्र के ओतोंगओडा टोला रायडीह का रहने वाला पौलूस पूर्ति है। मृतक की उम्र करीब 70 वर्ष है। सायको पुलिस ने बुधवार की शाम को रूईटोला में सागर मुंडू के खेत से बरामद किया है। मृतक के होंठ के सामने, बाएं कान के सामने कनपट्टी पर और सिर पर चोट के निशान है। इस संबंध में सायको थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने बताया कि मृतक मंगलवार को साप्ताहिक बाजार गया था। बाजार से देर रात तक वापस घर नहीं लौटने पर घरवाले उसकी तलाश कर रहे थे। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि रूईटोला के एक खेत में किसी वृद्ध की लाश है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सायको थाना की पुलिस ने रूईटोला के एक खेत से 70 वर्षीय पौलूस पूर्ति का शव बरामद किया है। उन्होंने बताया कि लाठी-डंडे से पौलूस की हत्या किए जाने की आशंका है। मृतक के भाई ने सायको थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। आवश्यक छानबीन के बाद पुलिस ने गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया है। सायको थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जाएगा।