न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कौशांबी जिले में 13 वर्षीय रेप पीड़िता किशोरी के पिता को चरवा, कड़ाधाम और एसओजी की सयुक्त टीम ने लखनऊ से बरामद कर लिया है। इस घटना से जनपद में सनसनी फैल गई थी। प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने इस मामले में जानकारी दी है।
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 13 वर्षीय रेप पीड़िता के पिता के अपहरण के मामले में पुलिस को 8 घंटे के अंदर सफलता मिल गई है। पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम पीड़ित के भाई ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया था कि उसके पिता का गुंगवा के बाग़ के पास से अपहरण हो गया है। इस पर दो थानों चरवा, कड़ाधाम और एसओजी की टीम पीड़िता की बरामदगी में लगाई गई थी। संयुक्त टीम ने तफ़्तीश के दौरान मोबाइल फ़ोन के लोकेशन के आधार पर जनाकारी जुटाई। इस पर टीम ने उसको लखनऊ के चार बाग़ स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि मंगलवार को जेल में बंद रेपिस्ट की हाईकोर्ट में जमानत के लिए सुनवाई थी। वकील ने उसको भी बुलवाया था। लेकिन एक व्यक्ति ने बताया कि अगर वह अपहरण का मुकदमा लिखवा देगा तो इससे रेपिस्ट की जमानत नहीं होगी। बहकावे में आ कर उसने खुद के अपहरण की झूठी अफवाह फैला दी, और खुद बस में बैठकर लखनऊ चला गया। जहां से पुलिस ने बरामद कर लिया।
चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी से पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म किया था। रेप के बाद पीड़ित गर्भवती हुई तो मामले का खुलासा हुआ। पीड़ित किशोरी के पिता ने तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाहीकी मांग की। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को 10 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रेप पीड़ित किशोरी ने 15 दिसंबर को जिला अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद जिला अस्पताल में नवजात बच्चे का इलाज किया जा रहा है जबकि बच्चे की माँ को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया।