रिम्स में रैगिंग के नाम पर सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच में मारपीट की घटना की जांच के बाद भी प्रबंधन कोई करवाई नहीं कर रहा है। कमेटी की जांच रिपोर्ट में 18 छात्र दोषी पाए गए हैं। रिपोर्ट प्रबंधन को सौंप दी गई है। इन 18 छात्रों पर कार्रवाई की सिफारिश की गई है। इसके बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं हो पाई है।