रिम्स निदेशक ने स्वास्थ्य विभाग को भेजा प्रस्ताव, जल्द मिल सकेगा सभी को लाभ
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : कोरोना काल में रिम्स में काेविड डयूटी में काम करने वाले डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को मिलने वाले प्रोत्साहन राशि का रास्ता साफ हो गया है। रिम्स निदेशक ने स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में नया प्रस्ताव भेजा है। जिसमें कहा गया है कि जिस माह डाक्टर को कोविड डयूटी पर नियुक्त किया गया उसे उसी माह का बेसिक पे प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाए। उन्होनें बताया कि इस संबंध में विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के साथ बैठक की गई और इस समस्या को रखा गया। उन्होंने बताया कि अभी तक रिम्स के कर्मियों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल सकी है, जबकि इस संबंध में सरकार की ओर से पहले ही आदेश जारी किया जा चुका है। दूसरे सरकारी अस्पतालों में इसका लाभ वहां कि डाक्टरों को मिल भी चुका है। लेकिन यहां कुछ अड़चन आने की वजह से परेशानी हो रही थी। जिसके लिए नया प्रस्ताव विभाग को देकर अनुमति मांगी गई है।
अप्रैल 2020 के बेसिक पे को आधार बनाना बनी समस्या : निदेशक ने बताया कि अप्रैल 2020 में बहाल हुए डाक्टरों के बेसिक पे को प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की बात थी। जो उस समय-सीमा के लिए सही थी, लेकिन उसके बाद के बहाली को लेकर समस्या उत्पन्न हो गई। जिसमें देखा गया कि अप्रैल के बाद जो बहाली हुई उसमें डाक्टरों को कैसे बेसिक पे दिया जाए। क्याेंकि जो निर्देश जारी किया गया था उसमें अप्रैल 2020 तक ही जिक्र किया गया था। उन्होंने बताया कि इस बैठक में पूरे महीने की समीक्षा की गई। इसमें रिम्स की कई समस्याओं को अगली जीबी की बैठक में रखने को कहा गया है। अगली बैठक 11 अक्तूबर को होगी। रिम्स में सुधार को लेकर कई दिशा-निर्देश देते हुए उनसे संबंधित प्रस्ताव को बैठक में रखने को कहा गया है, जिसमें बहाली से लेकर बजट तक शामिल है। साथ ही जांच मशीन को समय पर लगाने का भी निर्देश दिया गया है।
पहले से डाक्टर मांगते आ रहे हैं प्रोत्साहन राशि : कोरोना महामारी के बीच डाक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सरकार प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी। इन डाक्टरों व कर्मियों को अभी तक पहली लहर की प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है जबकि इस बीच कई कर्मियों की मौत भी हो चुकी है। सरकार की ओर से सारी प्रक्रिया लगभग पूरी कर दी गई है, इसके बाद दूसरी लहर की प्रोत्साहन राशि सदर अस्पताल से मिल गई। लेकिन रिम्स में अभी तक कोई प्रोत्साहन राशि दी गई। सरकार ने एक मई को ही इस संबंध में संकल्प जारी कर डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों का एक माह का मूल वेतन प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की घोषणा की है। इसके बाद रिम्स के डाक्टरों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिख राशि नहीं मिलने की बात बतायी। रिम्स के जूनियर डाक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. विकास कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री को दस मई को ही पत्र लिख अपनी पीड़ा बतायी थी।