Home > India > रामगढ़ एसडीपीओ व पत्नी के बीच मारपीट व विवाद का मामला गहराया, जांच करने रामगढ़ आएगी महिला आयोग की टीम

रामगढ़ एसडीपीओ व पत्नी के बीच मारपीट व विवाद का मामला गहराया, जांच करने रामगढ़ आएगी महिला आयोग की टीम

रामगढ़ एसडीपीओ व पत्नी के बीच मारपीट व विवाद का मामला गहराया, जांच करने रामगढ़ आएगी महिला आयोग की टीम
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रामगढ़ :
रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(एसडीपीओ) किशोर कुमार रजक व उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव के बीच घरेलू विवाद में मारपीट का मामला गहराता जा रहा है। मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। महिला आयोग की टीम मामले की जांच के लिए रामगढ़ आएगी। करीब पांच साल पहले जब किशाेर कुमार रजक रामगढ़ में प्रशिक्षु डीएसपी थे, तो उस वक्त भी पत्नी के साथ हुए मारपीट मामले की जांच करने राज्य महिला आयोग की टीम रामगढ़ आईं थी। महिला आयोग की मध्यस्था में ही दोनों के बीच समझौता हुआ था। इधर
रामगढ़ थाने में मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर पत्नी वर्षा श्रीवास्तव द्वारा अपने पति एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के मामले को लेकर अनुसंधान अधिकारी सहायक अवर निरीक्षक मालती कुमार ने अनुसंधान शुरू करा दिया है। अनुसंधान की पहली कड़ी में अनुसंधान अधिकारी ने वर्षा श्रीवास्तव को रामगढ़ कोर्ट ले जाकर न्यायालय में धारा164 के तहत बयान दर्ज कराया। दूसरी ओर रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने भी एसपी प्रभात कुमार को आवेदन देकर पत्नी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है। एसडीपीओ ने एसपी को दिए आवेदन में पत्नी वर्षा श्रीवास्तव पर ही कई गंभीर अराोप लगाया है। एसडीपीओ ने आवेदन में कहा है कि वर्षा ने उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर शादी की है। इधर एसडीपीओ व पत्नी के बीच जारी विवाद को लेकर इंटरनेट मीडिया में भी मुद्दा छाया हुआ है। फेसबुक व ट्वीटर के माध्यम से दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!