Home > India > मानगो बाजार में मनमोहक कलेक्शन रेडीमेड लाइन में बदमाशों ने धावा बोलकर मचाया उत्पात, की लूटपाट

मानगो बाजार में मनमोहक कलेक्शन रेडीमेड लाइन में बदमाशों ने धावा बोलकर मचाया उत्पात, की लूटपाट

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो बाजार में शॉप नंबर 6 मनमोहक कलेक्शन रेडीमेड लाइन में बदमाशों ने धावा बोलकर जमकर उत्पात मचाया। 15 से 20 की संख्या में मौजूद बदमाशों ने दुकान के अंदर तोड़फोड़ की और दुकान मालिक अमिताभ आनंद गुप्ता के साथ मारपीट भी की। अमिताभ गुप्ता ने मानगो थाना प्रभारी को बताया कि वो एक युवक को पहचानते हैं। वो उलीडीह का है। सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है। उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है। अमिताभ गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान से भारी मात्रा में कपड़ा और 75000 रुपये भी बदमाश लूट कर ले गए हैं। अमिताभ गुप्ता ने बताया कि उन्होंने मानगो थाने में  शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। मंगलवार को मानगो के कई दुकानदार मानगो थाना पहुंचे और प्रदर्शन किया। थाना प्रभारी से मिलकर मामले में कार्यवाही की मांग की। अमिताभ गुप्ता ने बताया कि 12 सितंबर की रात घटना घटी थी। कार्रवाई नहीं होने से दुकानदार नाराज हैं।

Mango Bazar Jamshedpur

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!