न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के मुर्दा मैदान के पास हुई चाकूबाजी की घटना में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। चाकू से घायल साहिल ने पुलिस को बताया कि वह मुंशी मोहल्ला जा रहा था। तभी उसे कलाम अंसारी ने घेर लिया और उस पर चाकू से वार कर दिया। चाकू साहिल की गर्दन पर लगा है। उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। जबकि दूसरी तरफ कलाम अंसारी की मौसी भी थाने पहुंची। उसने आरोप लगाया कि कलाम अंसारी के पास ₹10 हजार रुपये थे। साहिल ने रुपए छीनने की कोशिश की। कलाम इसका विरोध कर रहा था। इसी दौरान कलाम की अंगूठी से साहिल के गर्दन में चोट लगी है। पुलिस ने शनिवार को दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।