जावेद डे, जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह गांव में रविवार को एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। गांव में संचालित तीन रिसोर्ट में पिछले कुछ दिनों से सेक्स रैकेट चल रहा था। इसका भंडाफोड़ ग्रामीणों ने किया। ग्रामीणों ने रिसोर्ट से 2 महिलाओं को पकड़ा है। इसके अलावा, तीनों रिसोर्ट के मैनेजर को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। ग्रामीणों द्वारा तीनों मैनेजर की पिटाई भी की गई। इस मौके पर रिसोर्ट से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बोड़ाम थाना पुलिस को दी। बोड़ाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने सभी को पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीण इन सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। बोड़ाम ब्लॉक की प्रमुख मेनका किस्कू का कहना है कि गांव में संचालित तीन रिसॉर्ट में सेक्स रैकेट चलने की सूचना ग्रामीणों को मिली थी। इसके बाद ग्रामीणों ने रविवार की सुबह एक ग्राम सभा की। ग्राम सभा में यह निर्णय लिया गया कि इलाके में ऐसा घिनौना काम नहीं होने दिया जाएगा। इसके बाद सभी ग्रामीण एकजुट हुए और रिसॉर्ट में पहुंचे। वहां सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। वहां 2 महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ा गया है। इसके बाद तीनों रिसोर्ट के मैनेजर को भी पकड़ लिया गया। बताते हैं कि रिसोर्ट में कुछ ग्राहक भी थे। जिन्हें ग्रामीणों ने चेतावनी देकर छोड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बोड़ाम थाना पुलिस तीनों रिसोर्ट पर निगाह रखे और ऐसी घटना नहीं होने दे।