Home > Politics > बिहार के बीजेपी विधायक द्वारा विश्वकर्मा दिवस के दिन विश्वकर्मा की मूर्ति पर पीएम का मुखौटा चढ़ाने के खिलाफ साकची में डीसी को दिया ज्ञापन

बिहार के बीजेपी विधायक द्वारा विश्वकर्मा दिवस के दिन विश्वकर्मा की मूर्ति पर पीएम का मुखौटा चढ़ाने के खिलाफ साकची में डीसी को दिया ज्ञापन

vishwa-karma

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :  बिहार के मधुबनी जिला के भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर के खिलाफ मंगलवार को साकची के डीसी ऑफिस में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीसी सूरज कुमार को सौंपा गया। विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन शर्मा ने बताया कि भाजपा के विधायक हरि भूषण ठाकुर ने विश्वकर्मा दिवस के दिन 17 सितंबर को जो पूजा की। उसमें विश्वकर्मा जी की प्रतिमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा लगा दिया। यह विश्वकर्मा समाज का अपमान है। भाजपा विधायक ने विश्वकर्मा जी को भी अपमानित किया है। वह माफी मांगें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति चाहे कितना भी महान क्यों न हो उसे भगवान नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करे। ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!