Home > India > बिष्टुपुर पोस्ट ऑफिस में सांसद ने पोस्ट कार्ड के जरिए पीएम को भेजी जन्मदिन की शुभकामना, खरीदे 20000 पोस्ट कार्ड

बिष्टुपुर पोस्ट ऑफिस में सांसद ने पोस्ट कार्ड के जरिए पीएम को भेजी जन्मदिन की शुभकामना, खरीदे 20000 पोस्ट कार्ड

pM-birth-day

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर पोस्ट ऑफिस में सांसद विद्युतवरण महतो ने पोस्ट कार्ड के जरिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामना संदेश भेजा है। यह संदेश भेज कर उन्होंने पोस्ट ऑफिस की पोस्ट कार्ड योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने पोस्टकार्ड पर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामना संदेश लिखकर पोस्ट ऑफिस के ड्रॉप बॉक्स में डालें। इस मौके पर बिष्टुपुर सीनियर पोस्ट मास्टर के साथ ही भाजपा के नगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। सांसद ने यहां से 20 हजार पोस्ट कार्ड खरीदे हैं। जो लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ ही आम जनता को भी दिए जाएंगे। ताकि आम जनता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्ट कार्ड के जरिए शुभकामना संदेश भेज सकें। बिष्टुपुर डाकखाने की सीनियर पोस्ट मास्टर ने बताया कि प्राइम मिनिस्टर को भेजे जाने वाले शुभकामना पोस्टकार्ड इकट्ठा किए जाएंगे और उन्हें बैंक बनाकर सीधे पोस्ट मास्टर जनरल नई दिल्ली को भेजा जाएगा। वहां से यह सारे पोस्टकार्ड सीधे प्रधानमंत्री के पास जाएंगे। सांसद ने आह्वान किया है कि सभी लोग अपने प्रधानमंत्री को जन्मदिन के हवाले से शुभकामना संदेश भेजें। सांसद ने बताया कि पोस्ट कार्ड भेजने का अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से ही लगातार चल रहा है। और यह चलता रहेगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!