न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना पुलिस ने टाटा कंपनी परिसर से चोरी करते सुनारी के रहने वाले प्रमोद राज को गिरफ्तार किया है। प्रमोद राज को रंगे हाथों पकड़ा गया। उसके पास से एलईडी लाइट बरामद हुई है। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद सोमवार को प्रमोद राज को जेल भेज दिया है।
दूसरी तरफ, सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के अपेक्स हॉस्पिटल के पास साकची के काशीडीह की रहने वाली प्रिया कुमारी के साथ छिनताई हुई है। प्रिया कुमारी का दो युवक मोबाइल छीन कर भाग गए। सीतारामडेरा थाना में प्रिया ने सीतारामडेरा के ही देव नगर के रहने वाले आलोक तिवारी और एमजीएम थाना क्षेत्र के हिलपॉइंट होटल के पास बालिगुमा के मिनी पंजाब होटल के करीब रहने वाले कुणाल सिंह को मारपीट कर कुछ लोगों ने रुपए छीन लिए। इस मामले में कुणाल के आवेदन पर पुलिस ने सोनू, अमन और सुमन के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस तीनों आरोपितों की तलाश में जुट गई है। अमर के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
एक अन्य घटना में,एमजीएम थाना क्षेत्र के हिलपॉइंट होटल के पास बालिगुमा के मिनी पंजाब होटल के करीब रहने वाले कुणाल सिंह को मारपीट कर कुछ लोगों ने रुपए छीन लिए। इस मामले में कुणाल के आवेदन पर पुलिस ने सोनू, अमन और सुमन के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस तीनों आरोपितों की तलाश में जुट गई है।