न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के एक धार्मिक स्थल से एक संस्था ने एक युवती को मुक्त कराया था। युवती को वहां जंजीर से बांध के रखा गया था। युवती के पिता का कहना है कि उसने खुद अपनी बेटी को बांधा था। क्योंकि युवती पर शैतान का वास है और वह उलजलूल हरकत करती थी। बिष्टुपुर पुलिस ने सोमवार को युवती का मेडिकल कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। मेडिकल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।