न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिरसानगर, गोविंदपुर और परसुडीह में उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने छापामारी कर शराब की भट्टी को ध्वस्त किया है। बिरसानगर थाना क्षेत्र के हुरलुंग के जंगल में दो अवैध महुआ शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया। साथ ही 2 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। यह लोग शराब की भट्टी चलाते थे। इसके बाद परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा और गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सेरेंगबेड़ा में भी छापामारी की गई। यहां तलाशी के दौरान काफी अवैध शराब भी बरामद हुई है। 4 अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 9000 किलो ग्राम जावा महुआ, 300 लीटर शराब और दो स्कूटर जप्त किए गए हैं।