Home > India > बर्मामाइंस के ट्यूब हरिजन बस्ती में पार्लर संचालिका की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, शराब के नशे में की थी हत्या

बर्मामाइंस के ट्यूब हरिजन बस्ती में पार्लर संचालिका की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, शराब के नशे में की थी हत्या

parlour-murder-case

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के ट्यूब गेट हरिजन बस्ती स्थित सनराइज ब्यूटी पार्लर की संचालिका कमलजीत कौर उर्फ कोमल की 20 सितंबर को हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह हत्या गोलमुरी के केबल हरिजन बस्ती मैं पंचायत भवन के नजदीक रहने वाले राकेश मुखी ने अंजाम दी थी। उसने घटना को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है। एसएसपी डॉ एम तमिल वणन ने शनिवार को अपने साकची स्थित दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि राकेश मुखी घटना वाले दिन शराब के नशे में था। इसी नशे में वह शाम को ब्यूटी पार्लर पर मसाज कराने गया था। वहां उसने पार्लर संचालिका के साथ गलत करने की कोशिश की। संचालिका ने इसका विरोध किया। इसी को लेकर दोनों के बीच हाथापाई हुई। कोमल गिर गई और फिर दुपट्टे से ही उसका गला घोटकर राकेश ने उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह कोमल का मोबाइल लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने मोबाइल को ट्रेस करके ही राकेश मुखी का पता लगाया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पार्लर संचालिका का मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस ने पार्लर से कैश बाग से 200 रुपये नकद भी बरामद किए थे। पुलिस ने सुबूत के तौर पर राकेश मुखी का भी मोबाइल जप्त कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में आसपास रहने वाले के भी बयान दर्ज किए हैं। आरोपी के बाल और मृतक के नाखून से आरोपी के बाल और उसकी स्किन बरामद हुई है। इनको फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।

1 Response

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!