न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के गोल पहाड़ी की रहने वाली एक युवती के साथ कुछ लोगों ने छेड़खानी की है। युवती ने छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। युवती के आवेदन पर परसुडीह थाने में आरोपी विक्रम शर्मा व विकास शर्मा के अलावा मुकेश शर्मा और रितेश शर्मा के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा में कुछ लोगों ने डिमना के रहने वाले राजेश महतो के साथ मारपीट की है। राजेश महतो का आरोप है कि मारपीट करने वालों ने मारपीट करने के बाद उनके जेब से रुपए भी छीन लिए। इस मामले में राजेश महतो के आवेदन पर पुलिस ने पारडीह के आशियाना के रहने वाले मनोज सिंह, उलीडीह के रहने वाले राहुल और एक अन्य मनोज सिंह के अलावा 15 अज्ञात लोगों पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जुगसलाई थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा में कदमा के रहने वाले गणपति सिंह के ऑप्टिकल्स दुकान में चोरों ने ताला तोड़कर ₹18000 रुपये नकद पार कर दिए थे। इस मामले में जुगसलाई थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद रविवार को मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। जुगसलाई थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही चोर का पता लगा लिया जाएगा।