-30 सितंबर तक बन सकते हैं सदस्य, अंजुमन प्लाजा में जमा हो रहे सदस्यता फार्म
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : अंजुमन इस्लामिया के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। अंजुमन इस्लामिया की वोटर लिस्ट तैयार करने का काम जारी है। अब तक 255 नए सदस्य बन चुके हैं। इस बार चुनाव में नए सदस्य ही वोट दे सकेंगे। सदस्य बनने के लिए फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर रखी गई है। जो लोग अंजुमन इस्लामिया का सदस्य बनकर वोटर लिस्ट में शामिल होना चाहते हैं। वह 30 सितंबर तक अंजुमन प्लाजा में जाकर सदस्यता फार्म जमा कर सकते हैं। चुनाव के संयोजक सैयद इकबाल हुसैन ने बताया कि वोटर लिस्ट तैयार होने के बाद चुनाव की तारीख का ऐलान किया जाएगा। वोटर लिस्ट बनाने के लिए राजधानी की सभी मस्जिदों, मदरसों, सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं, मुस्लिम पंचायतों, मुस्लिम संस्था, अंजुमन, क्लब सभी आजाद पेशा जैसे इंजीनियर, डॉक्टर, वकील आदि से प्रार्थना पत्र मांगे गए हैं। प्रार्थना पत्र के साथ लोगों को अपने जरूरी कागजात भी जमा करने हैं, जिससे उनकी पात्रता की पुष्टि हो। सदस्यता फार्म सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक अंजुमन प्लाजा के दूसरी मंजिल पर जमा किए जा सकते हैं।