न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर में शनिवार को दो दिवसीय आरजी गुप्ता मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन जमशेदपुर पश्चिम के विधायक व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया। उन्होंने फुटबॉल को किक मारकर इसका उद्घाटन किया। इस टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही हैं। टीमों को ए और बी ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में शामिल 16 टीमों का मैच शनिवार को खेला जाएगा। बी टीम में शामिल 16 टीमों का मैच रविवार को होगा। रविवार को ही दोनों मैच का सेमीफाइनल और फिर फाइनल भी खेला जाएगा। उद्घाटन के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री के अलावा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय खां, टाटा स्टील खेल विभाग के हसन इमाम मलिक समेत कई लोग मौजूद रहे।