Home > India > त्योहारों को लेकर 4 व 5 अक्टूबर को वार्ड पार्षदों की होगी बैठक

त्योहारों को लेकर 4 व 5 अक्टूबर को वार्ड पार्षदों की होगी बैठक

Festival Meetings

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची:  रांची नगर निगम बोर्ड में फैसला हुआ है कि आने वाले त्योहारों की तैयारी को लेकर नगर निगम के अधिकारियों और वार्ड पार्षदों के साथ एक बैठक हो। यह बैठक 4 और 5 अक्टूबर को करने का निर्णय लिया गया है। इस बैठक में सभी वार्ड पार्षद आएंगे और अपने अपने इलाके की समस्या रखेंगे। बैठक में रांची नगर निगम के सभी अधिकारी भी रहेंगे। इस बैठक में दुर्गा पूजा, छठ, सोहराय और दीपावली की तैयारी को लेकर चर्चा होगी। कहां डस्ट गिराया जाएगा। किस इलाके में अंधेरा है। कहां स्ट्रीट लाइट की जरूरत है। कहां सड़क जर्जर है। कहां नाली की सफाई होनी है। जहां ज्यादा गंदगी है। वहां साफ-सफाई को लेकर मंथन होगा। आशा लकड़ा ने बताया कि अभी सरकार की गाइडलाइन मूर्ति विसर्जन को लेकर आना बाकी है। अगर सरकार मूर्ति विसर्जन को लेकर फैसला लेती है। तो नगर निगम इसकी भी तैयारी करेगा। छठ को लेकर कहां-कहां छठ घाट तैयार किए जाने हैं। छठ घाटों पर रोशनी और अन्य व्यवस्था को लेकर भी बैठक में मंथन होगा।

अधिकारियों पर टिप्पणी के मामले में मेयर ने वापस ली अपनी वाणी

अधिकारियों पर टिप्पणी के मामले में मेयर ने अपनी वाणी वापस ले ली है। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेयर ने बताया की बोर्ड की बैठक शांतिपूर्ण तरीके से चले और जनता के हित को देखते हुए उन्होंने अपनी वाणी वापस ले ली है। अधिकारियों ने भी वादा किया है कि वह मेयर की समीक्षा बैठक में आएंगे। गौरतलब है कि मेयर की समीक्षा बैठक में नहीं आने पर मेयर ने अधिकारियों पर टिप्पणी की थी। इसे लेकर अधिकारी नाराज थे। उन्होंने 27 सितंबर को होने वाली बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर दिया था। इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ था। गुरुवार को हुई बैठक में भी अधिकारी मेयर की टिप्पणी के विरोध में काला बिल्ला लगाकर आए थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!