Home > India > डिमना रोड स्थित आलू व्यवसायी से दिनदहाड़े पिस्टल सटाकर डेढ़ लाख की लूट, इलाके में सनसनी

डिमना रोड स्थित आलू व्यवसायी से दिनदहाड़े पिस्टल सटाकर डेढ़ लाख की लूट, इलाके में सनसनी

Dimna Road case

न्यूज़बी रिपोर्टर,जमशेदपुर :
मानगो थाना क्षेत्र के डिमना रोड स्थित मुंशी मोहल्ला मस्जिद के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े एक आलू व्यवसायी मोहम्मद गुफरान के साथ लूट हुई है। पैदल आए तीन बदमाशों ने मोहम्मद गुफरान को तमंचा सटाकर उनके कैश बॉक्स में रखे डेढ़ लाख रूपये लूट लिए। लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पैदल ही भाग गए। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलने पर मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। गुफरान ने घटना की सूचना भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास सिंह को भी दी। विकास सिंह मौके पर पहुंचे। विकास सिंह का आरोप है कि इन दिनों मानगो थाना पुलिस लापरवाही बरत रही है। बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। इसीलिए दिनदहाड़े बदमाश घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पहले भी कई घटनाएं अंजाम दी गई हैं। चोरी और लूट की घटनाओं का खुलासा नहीं हो पा रहा है। इसलिए बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। मोहम्मद गुफरान ने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान में एक बदमाश घुसा। उसने कहा कि आलू लेना है। आलू का भाव पूछा और उसके बाद एक बोरा आलू देने को कहा। जैसे ही वह आलू निकालने के लिए झुके। तब तक दो बाहर खड़े बदमाश भी अंदर आ गए और तमंचा सटाकर धमकी देने लगे और कैश बॉक्स में रखा डेढ़ लाख रूपया लूट कर मुंशी मोहल्ला की गली की तरफ से भाग निकले।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!