-दुर्गा पूजा के बाद ही डिलीवरी मिलने की उम्मीद, तब करीब चार हजार कर्मियों को मिलेगा रेनकोट
-कोरोना के पीपीई किट पहनकर सफाई कर्मी बारिश में कर रहे सफाई, दो साल से नहीं मिल रहा रेनकोट
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची
ठंड के मौसम में रांची नगर निगम अपने सफाईकर्मियों को बरसाती देने की तैयारी कर रहा है। बरसाती खरीदने के लिए निगम ने इसी साल जुलाई माह में टेंडर निकाला था। कंपनी के चयन से लेकर प्रक्रिया को पूरी होने में सितंबर माह आ गया। अब जिस कंपनी का चयन हुआ है वह दिल्ली से रेनकोट मंगा रही है। सफाईकर्मियों को रेनकोट मिलते-मिलते नवंबर का महीना आ जाएगा। जबकि निगम के करीब 4000 सफाईकर्मी पूरी बरसात भीग कर काम करना पड़ा है। सफाईकर्मियों के पास बरसाती जूते तक नहीं हैं। कुछ सफाईकर्मी अपने पैसे से रेनकोट खरीदकर काम चला रहे हैं।
—
दो साल से नहीं मिला है रेनकोट
वार्ड-26 के पार्षद अरूण झा ने बताया कि नगर निगम ने सफाईकर्मियों को दो साल से रेनकोट नहीं मिला है। स्थिति ऐसी है कि बरसात में सफाईकर्मी पीपीई किट पहनकर कचरा उठा रहे हैं। निगम ने कोरोना की दूसरी लहर में सफाईकर्मियों को पीपीई किट दी थी। वहीं वार्ड-25 के पार्षद अर्जुन राम ने बताया कि मेरे वार्ड में काम पर आने वाले सफाईकर्मियों के पास रेनकोट नहीं है। पूरे मॉनसून अधिकतर सफाईकर्मी पानी में भीग कर कचरा उठाने का काम करते रहे। अब जब मॉनसून खत्म होने को है तो निगम रेनकोट देने की बात कह रहा है।
—
एक साल के लिए 4000 रेनकोट खरीद रहा है निगम
नगर निगम एक साल के लिए करीब 4000 रेनकोट खरीद रहा है। एक रेनकोट की कीमत 450 रुपए के करीब पड़ रही है। जो पूरी तरह से नायलॉन मटेरियल का बना होगा।