न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टेल्को में जुआ खेल रहे 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में संजय कुमार सिंह, वीरेंद्र पासवान, संदीप सिंह, सौरव कुमार सिंह, पप्पू रजक और पिंटू कुमार शामिल हैं। यह सभी आरोपी रामाधीन बागान के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के अलावा लाकडाउन उल्लंघन का भी मामला दर्ज किया है।
गोलमुरी के टिनप्लेट में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस मामले में तापस मिश्रा के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
जुगसलाई थाना क्षेत्र के एमई स्कूल रोड के पास रहने वाली एक किशोरी के साथ कुछ लोगों ने छेड़खानी की है। छेड़खानी का विरोध करने पर किशोरी के साथ मारपीट की गई है। इस मामले में पुलिस ने जुगसलाई के रहने वाले दिनेश लाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एमजीएम थाना क्षेत्र में उलीडीह के डिमना रोड के रहने वाले राहुल कुमार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट और गाली गलौज की है। राहुल कुमार के आवेदन पर पुलिस ने एमजीएम थाना में मजीद मिस्त्री, राजेश महतो, मुकेश महतो, ड्राइवर सोनू समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिरसा नगर थाना पुलिस ने किशोरी का अपहरण करने के आरोपी उत्तर प्रदेश के कासगंज के रहने वाले विजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसी तरह उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड की रहने वाली एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर एक युवक ने यौन शोषण किया। इस मामले में महिला के आवेदन पर सुभाष गली के रहने वाले आरोपी आशुतोष ओझा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।