Home > Education > टिस्को अप्रेंटिस परीक्षा में असफल छात्र छात्राओं ने बिष्टुपुर में टाटा स्टील गेट के सामने दिया धरना, पहुंची पुलिस

टिस्को अप्रेंटिस परीक्षा में असफल छात्र छात्राओं ने बिष्टुपुर में टाटा स्टील गेट के सामने दिया धरना, पहुंची पुलिस

tisco-apprentice-candidate-protest

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टिस्को अप्रेंटिस परीक्षा में असफल छात्र छात्राओं ने बिष्टुपुर में मंगलवार को टाटा स्टील के गेट के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। छात्र-छात्राओं ने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की और रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया। एक छात्रा अमिता कुमारी ने बताया कि 2:30 बजे रात को रिजल्ट तैयार किया गया है। यह अवैध काम हुआ है। उनका कहना है कि अंदर सेटिंग गेटिंग कर रिजल्ट निकाला गया है। जो छात्र असफल हुए हैं उनकी मांग है कि छात्रों के मार्क सार्वजनिक किए जाएं। किसे कितना अंक मिला। अगर उनके अंक मेरिट लिस्ट में कम हैं। वह खुद-ब-खुद विरोध नहीं करेंगे। छात्रों के उग्र विरोध को देखते हुए कंपनी ने पुलिस बुला ली है। भारी संख्या में पुलिस कंपनी के गेट पर पहुंची और छात्र छात्राओं को समझा-बुझाकर वहां से हटाने का प्रयास में लगी है। छात्र जिद पर अड़े हैं। उनके मार्क्स को सार्वजनिक किया जाए। छात्रों का आरोप है कि पहले भी टाटा स्टील अप्रेंटिसशिप की परीक्षा में गड़बड़ी करती रही है। यूनियन प्रबंधन और अन्य अधिकारियों का कोटा तय रहता है और कम नंबर वाले छात्रों का चयन हो जाता है। धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि कंपनी जानबूझकर कट ऑफ मार्क्स सार्वजनिक नहीं करती। क्योंकि इससे उसकी पोल खुल जाएगी। एक छात्रा अमिता कुमारी का कहना है कि उसने 50 फीसद जवाब सही लिखे थे। ऐसे में वह कैसे फेल हुई। यह वह समझना चाहती है।

Tisco Apprentice

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!