न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: जुगसलाई नगर परिषद में सफाई कर्मियों ने न्यूनतम मजदूरी और अन्य आर्थिक लाभ के लिए प्रदर्शन किया है। यह प्रदर्शन मंगलवार को जुगसलाई नगर परिषद में किया गया। प्रदर्शन में टिंकू मुखी, चांदनी मुखी, रजनी मुखी, सागर मुखी, लखन मुखी आदि मौजूद थे। सभी ने जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि उन्हें न्यूनतम मजदूरी दी जाए। सालाना बोनस दिया जाए। उपार्जित छुट्टी, कैजुअल छुट्टी, और राष्ट्रीय त्योहार व धार्मिक त्यौहार पर भी छुट्टी दी जाए। वह लोग नगर परिषद के मजदूर हैं। इसका पहचान पत्र भी दिया जाए और दैनिक कार्य करने का प्रमाण पत्र व हाजिरी कार्ड भी जारी किया जाए। साथ ही उन्हें कितनी मजदूरी मिली और कितना पीएफ व ईएसआईसी का भुगतान कटा। इसका प्रमाण भी पे स्लिप पर दिया जाए। सफाई कर्मियों ने चेतावनी दी है कि अगर 10 अक्टूबर तक उनकी इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह नगर परिषद कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना देंगे।