न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित कैलाश होटल के बाहर एक बाइक सवार टेल्को थाना क्षेत्र के झगड़ू बागान का रहने वाला दिनेश गोराई शनिवार की रात अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार उसके सर पर चढ़ती हुई निकल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने फौरन युवक को बिष्टुपुर के टीएमएच पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास जो आईडी कार्ड मिला। उससे युवक की पहचान हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि बाइक सवार युवक स्टेशन की तरफ से जुगसलाई की तरफ जा रहा था। तभी वह अचानक गिर गया और सामने से आ रही कार की चपेट में आ गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर यह टीएमएच के शीत गृह में रखवा दिया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद इसे परिजनों को सौंपा जाएगा।