न्यूज़बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो में जवाहर नगर रोड नंबर 15 में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के वाटर प्लांट के पीछे रहने वाले लोग काफी परेशान हैं। वाटर प्लांट से डिस्चार्ज होने वाला गंदा पानी सीधे सड़क पर बहाया जा रहा है। यहां नाला भी नहीं बनाया गया। इससे लोग काफी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि अक्सर बुजुर्ग और बच्चे गिरकर घायल हो जाते हैं। कई बार शिकायत करने पर भी जब पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने समस्या का हल नहीं किया तो मंगलवार को लोगों ने हंगामा कर दिया। हंगामे की जानकारी मिलने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से बात कर समस्या का हल करने को कहा। विकास सिंह को लोगों ने बताया कि अक्सर पानी तेजी से आता है और मकान के अंदर भी घुस जाता है। घर में रखा था खाद्यान्न और अन्य चीजें खराब हो जाती हैं। भाजपा नेता विकास सिंह ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं करेंगे तो आंदोलन होगा। इस मौके पर भाजपा नेता विकास सिंह के साथ अतनु हजारे, पूजा चक्रवर्ती, अंबिका पांडे, पूर्वी हजारी, सुषमा चौधरी, विवेक कुमार, अमित कुमार दास, सविता देवी, रमेश प्रमाणिक, अजीत बराल, विमला देवी, संतोषी बराल, सोमा चक्रवर्ती, ज्योति, चंदन, मिथिला देवी आदि मौजूद थे।