न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर में 19 सितंबर को जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसके सफल आयोजन के लिए बिष्टुपुर स्थित थाने के सभागार में सिटी एसपी और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ किया। उन्हें बताया कि किस तरह परीक्षा को संपन्न कराना है। सिटी एसपी ने कहा कि परीक्षा में नकल नहीं होने देनी है। सभी सेंटर पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसरों के साथ जवानों की तैनाती की गई है। ताकि विधि व्यवस्था की कोई स्थिति उत्पन्न नहीं हो। सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों को तत्परता से निभाने का निर्देश दिया गया। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया गया है। एडीएम एनके लाल ने बताया कि जिले में 101 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा होगी इसमें 46250 अभ्यर्थी शामिल होंगे।